Breaking News

यूपी के इस जिले में पटाखा गोदाम में लगी आग, चार की मौत, कई झुलसे

आजमगढ़ ,  आज़मगढ़ शहर कोतवाली इलाके में रविवार शाम हर्रा की चुंगी के पास वेल्डिंग की दुकान में की चिंगारी से पटाखों के गोदाम में आग लग गयी,  जिसमें झुलसे से चार लोगों की मृत्यु हो गयी।

हादसे में करीब 12 लोग झुलस गये। सभी का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के हर्रा की चुंगी स्थित एक व्यक्ति के मकान में पटाखे का गोदाम था। शाम करीब पांच बजे आचानक वेल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई। आग लगते ही गोदाम एक के बाद एक धमाका होने शुरू हो गयेए जब तक लोग कुछ समझ पाते आग इतनी तेजी के साथ फैली की पूरे घर को ही अपने आगोश में ले लिया।

उन्होंने बताया कि सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडियों ने आग पर काबू करने के लिए जुट गये ए वही पुलिस और जिला प्रशासन ने राहत और बचाव का कार्य तेज करते हुए घर के अन्दर से झुलसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां चार लोगों की मृत्यु हो गयी। शव इतनी बुरी तरह से झुलस गये इससे अभी तक उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी ।