Breaking News

यूपी के इस जिले में पांच मई तक निरस्त रहेंगी उड़ाने

बरेली,  उत्तर प्रदेश में बरेली स्थित हवाई अड्डे से सभी उड़ानों को पांच मई तक के लिये रद्द कर दिया गया है। बुधवार सुबह और दोपहर जिन यात्रियों की फ्लाइट्स बुकिंग थी,उन्हें रद्द होने की अचानक मोबाइल फोन पर जानकारी दी गई। कई यात्री तब तक एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों ने गुस्सा जताया है।

बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली,जयपुर, बेंगलुरु, मुंबई उड़ान सेवाएं उपलब्ध है। एलाइंस एयरवेज दिल्ली सेवा संचालित करता है। बाकी अन्य सेवाएं इंडिगो द्वारा संचालित है। बुधवार सुबह अचानक सेवाएं स्थगित कर दी गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और संबंधित कंपनियों द्वारा फ्लाइट रद्द होने की जानकारी संबंधित यात्रियों को फोन पर संदेश जारी कर दी। अचानक फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों का शेड्यूल बिगड़ गया। कई यात्री एयरपोर्ट पहुंच चुके थे उन्होंने वहां पर जमकर हंगामा भी किया। इससे पहले मंगलवार और शनिवार में फ्लाइट अचानक कैंसिल कर दी गई थी।

बताया गया है कि भारतीय वायु सेना बरेली रनवे पर निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए वायु सेना मुख्यालय ने बरेली में रनवे इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है, जो पांच मई तक जारी रहेगी। वायु सेना रनवे पर निजी कंपनियों की विमान सेवाएं उतरती है और वहां से बरेली एयरपोर्ट तक पहुंचती है।

मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर से बरेली आने वाले तमाम यात्री भी उड़ान रद्द होने से प्रभावित हुए हैं क्योंकि कंपनियां सिर्फ एक ही एयरक्राफ्ट आने और जाने के लिए इस्तेमाल करती है जो एयरक्राफ्ट बरेली आता है वही वापस जाता है। ऐसी स्थिति में सैकड़ों लोग परेशान हुए। वैसे कई बार अचानक बरेली से फ्लाइट रद्द होती रही हैं लेकिन इस बार रनवे पर मरम्मत कार्य आदि होने से उड़ाने स्थगित कर दी गई हैं।

बरेली एयरपोर्ट निदेशक आरएस कनोत ने बताया कि भारतीय वायु सेना से संदेश मिला है कि रनवे पांच मई तक बंद रहेगा, इसलिए बरेली एयरपोर्ट से संचालन करना उड़ान भरना संभव नहीं है।