प्रताप गढ़, उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में बजरंग महाविद्यालय कुंडा के परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 10 1 जोड़ो ने एक दूजे का हाथ थामा है।
जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कुंडा क्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया, एम एल सी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल ज़ी, बाबा गंज विधायक विनोद सरोज, पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार, डाक्टर के एन ओझा सहित जनप्रतिनिधियों ने सोमवार रात दुल्हों समेत बारातियों का स्वागत किया,
योगिराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट तथा राजा भईया यूथ ब्रिगेड के संयुक्त तत्त्वाव धान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्य क्रम में 101 जोड़ो ने वैदिक मन्त्रोंच्चार के बीच अग्नि के सात फेरे लिए,
एक दूजे के हुये 101 जोड़ो को राजा भैया यूथ ब्रिगेड की ओर से उपहार में साईकिल, बेड, बॉक्स , एल ई डी टी वी, मेज, अलमारी, बटुआ समेत गृहस्ती के सभी आवश्यक सामान भेट किया गया।