यूपी के इस जिले में 21 जनवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनुपर जिले में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 21 तारीख को एक रोजगार प्लेसमेंट-डे मेले का आयोजन किया जाएगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि उक्त के अनुक्रम में जिले में 21 जनवरी को रोजगार दिवस (प्लेसमेंट डे) आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मेले में तकनीकी, गैर तकनीकी पदों पर अभ्यार्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो आई0टी0आई0, डिप्लोमा एवं हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक पास है। उनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है वह 21 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे से सांय के 3ः30 बजे तक अपना बायोडाटा एवं शैक्षिक प्रमाण-पत्र के साथ टीसीपी सेल में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।

Related Articles

Back to top button