यूपी के इस जिले मे तेज आंधी के साथ झमा झम बारिश

बस्ती , उत्तर प्रदेश मे बस्ती मण्डल के बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर जिलो मे तेज आंधी के साथ झमाझम बारिस शुरू हो गयी है । तेज हवा के चलते पेड़ की टहनियां टूट गयी तथा कई स्थानो पर बिजली के पोल उखड़ गये और बिजली के तार टूट गये है।

मौसम विभाग के सूत्रो ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा है कि बस्ती मण्डल के बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीर नगर जिलो मे आयी तेज आंधी पानी से काफी नुक्सान हुआ है । कई बागीचो मे पेड़ की टहनियां टूट गयी बिजली के पोल उखड़ गये है तथा तार टूट कर नीचे गिर गये है। तेज आंधी से आम,लीची,जामुन,मक्का,लौकी,भिन्डी की फसलो की भारी क्षति हुई है।

पुलिस सूत्रो ने बताया है कि मण्डल मे तेज आंधी पानी से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नही आयी है।

Related Articles

Back to top button