यूपी के इस जिले मे भाजपा-सपा में आमने सामने कांटे की टक्कर

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे अध्यक्ष जिला पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेजी से बढ़ गयी है तथा सदस्य जिला पंचायतो को जोड़ने तोड़ने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है ।

सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संजय चैधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं समाजवादी पार्टी ने वीरेन्द्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। दोनो मे सीधा मुकाबला होगा।

अध्यक्ष जिला पंचायत पद के दोनो प्रत्याशी अपने-अपने जीत का दावा कर रहे है । दोनों प्रत्याशी के बीच कांटे की लड़ाई है । इसको लेकर सदस्य जिला पंचायतो का मानमनव्वल जोड़ तोड़ तेजी से शुरू हो गया है। सपा का कहना है कि कि सत्ता के दम पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव को एकतरफा करना चाहती है । सदस्य जिला पंचायतो को धमका रही है लेकिन ऐसा नही होने पायेगा । जितने भी सदस्य जिला पंचायत है सभी को सुरक्षा कर्मी प्रदान किया गया है ।

जिला प्रशासन मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तेजी से तैयारी किया जा रहा है। 3 जुलाई को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा । उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button