लखनऊ, उत्तर प्रदेश के इस विभाग में बंपर भर्तियां निकली है . यूपी चिकित्सा और स्वास्थ्य निदेशालय ने एमबीबीएस डॉक्टरों और विशेषज्ञों की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. निदेशालय के द्वारा आगरा, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर और अमरोहा सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है. चिकित्सा और स्वास्थ्य निदेशालय ने MBBS डॉक्टर्स और स्पेशलिस्ट के लिए कुल 1000 रिक्तियों पर भर्ती निकाली है. कहा जा रहा है कि निदेशालय ने पहले से ही संगठन के साथ जुड़े योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है.
इच्छुक उम्मीदवार www.dgmhup.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अगले महीने 1 जून से शुरू होगी और 15 जून तक चलेगी. यानी 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख है. 15 जून के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा. उत्तर प्रदेश चिकित्सा और स्वास्थ्य निदेशालय में ऑनलाइन आवेदन अगले महीने 1 जून से भरे जाएंगे. – उत्तर प्रदेश चिकित्सा और स्वास्थ्य निदेशालय में आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जून तक है.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानि www.dgmhup.gov.in पर लॉग ऑन करें. इसके बाद दिए गए Health Dept UP जॉब 2019 अधिसूचना Pdf पर क्लिक करें. Pdf खुलने के बाद उसे ध्यान से पढ़ें. इसके बाद अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आवश्यक विवरण भरें. अंत में आवेदन समिट करने से पहले भरी गई जानकारियों को दोबारा पढ़े लें.