लखनऊ, बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘यास’ का प्रभाव शुक्रवार और शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में दिखायी देगा। पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों में तेज रफ्तार आंधी,भारी बरसात और ब्रजपात की संभावना मौसम विभाग ने जतायी हैं वहीं भीषण गर्मी की मार झेल रहे समूचे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग ने गुरूवार को चेतावनी जारी की है कि 28 मई को श्रावस्ती,बलरामपुर,गाेंडा,सिद्धार्थनगर,बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज,गोरखपुर,देवरिया,बलिया, अंबेडकरनगर,आजमगढ,मऊ,गाजीपुर,वाराणसी,चंदौली और सोनभद्र में 50-60 किमी की रफ्तार के साथ धूल भरी आंधी और भारी बरसात होने के आसार है वहीं अयोध्या, सुलतानपुर, जाैनपुर,प्रतापगढ और मिर्जापुर जिले में आंधी पानी के साथ बज्रपात का अनुमान है।
उन्होने बताया कि 29 मई को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में आंधी पानी का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। इस दौरान राज्य के अधिसंख्य इलाकों में तापमान में गिरावट आने से मौसम सुहावना रहने के आसार हैं।