यूपी के छह जिलों में छापेमारी, कोडीन कफ सिरप और नार्कोटिक्स दवाओं के अवैध व्यापार पर एफआईआर दर्ज

लखनऊ, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश ने कोडीनयुक्त कफ सिरप और नार्कोटिक श्रेणी की दवाओं के अवैध भंडारण, बिक्री और काले बाज़ार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए छह जिलों में 27 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा और भारत सरकार की नीति के अनुरूप अवैध दवा नेटवर्क पर नकेल कसने के तहत की गई।

औषधि आयुक्त डॉ. अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर चले अभियान में अवैध भंडारण, बिना प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की बिक्री, फॉर्म-6 व स्टॉक रजिस्टर के अभाव तथा अनियमित रिकॉर्ड जैसी गंभीर कमियाँ पाई गईं। विभाग ने इन्हें “अवैध करार देते हुए दंडात्मक कार्रवाई की गई।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की तरफ से जिन जिलों के मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई हुई है, उनमें जौनपुर में बाबा फार्मेसी, आकांक्षा मेडिकल स्टोर सहित कई प्रतिष्ठान, भदोही में श्रीराम मेडिकल स्टोर, साईं मेडिकल स्टोर, कानपुर नगर में श्री रुद्र फार्मा, शिवा केयर, लखनऊ में दीप मेडिकल स्टोर, शिवा मेडिकल स्टोर आदि, उन्नाव में आशा मेडिकल स्टोर, प्रयागराज में अंकित मेडिकल स्टोर सहित अन्य शामिल है। इन प्रतिष्ठानों पर लाइसेंस उल्लंघन, अवैध स्टॉक, और बिलिंग में अनियमितताओं की पुष्टि की गई।

वहीं अवैध व्यापार पाए जाने पर विभाग ने कई जिलों में एफआईआर भी दर्ज कराई है। जिनमे वाराणसी में 28, जौनपुर में 16, कानपुर नगर में 08, लखीमपुर खीरी में 04 व अन्य जिलों में 39 एफआईआर दर्ज की गई है। कुल मिलाकर दर्जनों प्रतिष्ठानों के खिलाफ बीएनएस एवं एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई है।

Related Articles

Back to top button