लखनऊ, चीन के बीजिंग में चल रहे एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक भारत के सुहास एलवाई ने जीत लिया है. सुहास एलवाई आईएएस अधिकारी हैं और यूपी के आजमगढ़ जिले के डीएम हैं.डीएम सुहास की इस शानदार जीत के बाद सीएम अखिलेश ने ट्विटर पर उनको बधाई दी और कहा कि उन्होंने प्रदेश का मान बढ़ाया है.
रविवार को खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने इंडोनेशिया के हेरी सुशांतो को एकतरफा मुकाबले में पराजित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वह सिंगल वर्ग में शुरू से ही दबदबा बनाते हुए फाइनल में पहुंचे थे.गुरूवार को खेले गये युगल के पहले मुकाबले में जिलाधिकारी सुहास एलवाई और उमेश विक्रम ने मैच जीत क्वाटर फाइनल में जगह बनाई थी.
बीजिंग में इस समय एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप खेली जा रही है. जिसमें सुहास एलवाई सहित देश के 26 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है. इसमें यूपी से मात्र दो खिलाड़ी शामिल हैं. सुहास एलवाई के अलावा लखनऊ के अबु हुबैदा को इस प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला है.