Breaking News

यूपी के तालाब से मिले दुर्लभ प्रजाति के कछुए

इटावा, यूपी के इटावा जिले के भरथना में एक छोटे तालाब से दुर्लभ प्रजाति के 654 कछुओं को बरामद किया गया है. बरामद कछुओं में से 482 मृत पाए गए हैं, जबकि 172 बीमार हैं. सभी कछुए दुर्लभ प्रजाति के हैं. इस प्रजाति के कछुए भारतीय वन्यजीवन   अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित हैं.

 वन विभाग ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी की और कछुओं को बरामद किया. हालांकि तस्कर घटनास्थल से भागने में सफल रहे. वन विभाग के मुताबिक इस प्रजाति के कछुए को स्थानीय स्तर पर सुंदरी के नाम से जाना जाता है. वन विभाग के अनुसार इन कछुओं को अलग-अलग इलाकों से लाकर यहां रखा गया था. गिरफ्तारी के डर के गिरोह के सरगना राज कपूर ने तालाब में कछुओं को छुपाया था.

वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से अभियान चलाया था. पर्यावरणविद डॉ. आशीष ने बताया कि तस्करी किए गए कछुओं का सूप बनाने में उपयोग किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों का यह मानना है कि सेक्स पावर को बढ़ाने वाली दवाई बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है.