यूपी के नगर निकाय चुनाव में, मजबूती से उतरेगी, आम आदमी पार्टी
May 31, 2017
लखऩऊ, यूपी के नगर निकाय चुनाव में, आम आदमी पार्टी मजबूती से उतरेगी। यह घोषणा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने की। उन्होने आम आदमी पार्टी की यूपी के नगर निकाय चुनाव को लेकर बनी योजना के बारे मे जानकारी दी।
आम आदमी पार्टी, पहली बार, यूपी का नगर निकाय चुनाव लड़ कर प्रदेश मे अपनी राजनैतिक ताकत का अहतात कराने के लिये कमर कस चुकी है। आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि यूपी के होने वाले नगर निकाय चुनाव में आप पूरी मजबूती से उतरेगी।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने खुलासा किया कि आप का नगर, वार्ड और बूथ कमेटी का गठन किया जाएगा। उन्होने बताया कि हर 30 घर पर एक बूथ प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। साथ ही राज्य मे आम आदमी पार्टी के पक्ष मे माहौल बनाने के लिये, जिला मुख्यालयों पर सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।