यूपी के नतीजे पीएम मोदी की जनता में विश्वसनीयता की विजय- राजनाथ

rajnath-singh_1486704765लखनऊ, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी  के लिए होली का सबसे बड़ा तोहफा साबित हुए हैं। सूबे में पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। इसलिए पार्टी नेताओं की ओर से बधाई देने का सिलसिला जारी है। सभी वरिष्ठ नेता इस प्रचण्ड बहुमत की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्रेय दे रहे हैं।

इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने प्रदेश में 14 साल के सियासी वनवास के बाद कमल खिलने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की है। उन्होंने ट्वीट किया, भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनता में विश्वसनीयता, उनके कुशल नेतृत्व और सुशासन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की विजय है।

Related Articles

Back to top button