लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने तय किया है कि, बीएसपी शहरी निकाय चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी ने तय किया है कि यूपी के निकाय चुनाव पार्टी सिंबल यानि ‘हाथी’ के चुनाव चिन्ह पर लड़ा जाएगा। साथ ही पार्टी ने चुनाव में हार की समीक्षा करते हुए सोशल इंजीनियरिंग के नए दांव को चलने का फैसला किया है।इससे पहले बीएसपी निकाय चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं घोषित करती थी।