संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक दरोगा सहित 23 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1461 हो गई है।
अपर सीएमओ/ नोडल अधिकारी डाक्टर मोहन झा ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 23 नए कोरोना संक्रमित मिले है। अब जिले में 1461 संक्रमितों में से 1124 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें आज ठीक हुए 44 लोग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 14 की मृत्यु हो चुकी है और अभी 323 कोरोना एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि आज की रिपोर्ट में 737 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि आज मिले संक्रमितों में धनघटा थाने में तैनात एक दारोगा भी शामिल हैं। इसी तरह खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र में चार, पौली क्षेत्र में एक, बेलहर कला क्षेत्र में सात, नाथनगर क्षेत्र में सात, मेंहदावल क्षेत्र में एक और हैसर बाजार क्षेत्र में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं जबकि अंबेडकरनगर जिले का एक शख्स भी कोरोना संक्रमित मिला है। अभी 1173 लोगों की जांव रिपोर्ट गोरखपुर में लंबित है।