कुशीनगर, उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों ने घर के बाहर सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में पैकौली निवासी 35 वर्षीय राजकिशोर यादव डीजे का व्यवसाय करता था। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात पैकौली-खैरटवा मार्ग पर स्थित पैकौली गांव में अपने घर के बाहर तख्त पर सो रहा था। सोते समय अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।