यूपी चुनाव के बाद बनेगा, अयोध्या में राम मंदिर- तोगड़िया
September 9, 2016
दरभंगा, विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को अवश्यम्भावी बताया और कहा कि यदि उनके वश में होता तो आज ही वह मंदिर निर्माण शुरू करा देते। तोगड़िया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण शुरू हो जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि उनका वश चलता तो मंदिर निर्माण आज से ही शुरू करा देते।
उन्होंने देश में अल्पसंख्यकों के कथित प्रताडना मुद्दे पर दो टूक कहा कि हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा हिन्दू प्रताडित हो रहे हैं और मजबूरन देश छोडने को विवश हैं। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष ने कश्मीर के हालात को लेकर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में कहा कि कश्मीर में पकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगानेवाले को गधे पर बैठा उनके मुँह पर कालिख पोतकर डंडे मार पाकिस्तान भेजना चाहिए। कश्मीर मुद्दे पर गयी सर्वदलीय टीम पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में कश्मीरी पंडित सर्वाधिक प्रताडित हैं लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है। तोगड़िया ने पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने के अपने रोक पर सवालिया लहजे में कहा कि बंगाल में बांग्लादेशी तो घुस सकते हैं लेकिन प्रवीण तोगड़यिा नहीं। इससे पूर्व तोगडिया ने किशनगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बनने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हसरतों पर तंज कसते हुए कहा कि यदि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहें हैं तो अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए उन्हें अयोध्या में रामलला मंदिर में माथा टेकना होगा।