लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वांचल की सात जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में शाम 5 बजे तक 57.03 फीसदी मतदाताओं ने अपने माताधिकार का प्रयोग किया. साल 2012 में हुए चुनाव में यह आंकड़ा 55.03 फीसदी था. यानी पिछले चुनाव की तुलना में इस बार करीब 2 फीसदी ज्यादा लोगों ने वोट डाले. हालांकि यह आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि पांच बजे मतदान केंद्रों पर कतार में लोग वोट डालने के लिए मौजूद थे. कतार में लगे सभी लोगों को वोट डालने दिया जाना था.
अधिकारियों ने बताया कि कुशीनगर में 58.67 फीसदी, आजमगढ़ तथा गोरखपुर में 58 फीसदी और बलिया में 57.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. पहले मतदान करने वालों में गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यानाथ भी रहे, जिन्होंने राज्य में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया.
सुबह 7 बजे से ही लोगों में मतदान के प्रति उत्साह दिखा अौर मतदान केंद्रों पर वोटर बड़ी संख्या में पहुंचते दिखे.पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सुबह ट्वीट कर मतदाताओें से अपील की कि वे भारी उत्साह के साथ लोकतंत्र के उत्सव में शामिल हों और मतदान अवश्य करें. हालांकि कुछ जगह मतदाताओं के वोटर लिस्ट से नाम गायब होने और पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की खबरें सामने आई. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
छठे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ के अलावा नेपाल से सटे महाराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, मऊ तथा बलिया जिलों की 49 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. इस चरण में भाजपा के हिन्दुत्ववादी नेता सांसद योगी आदित्यनाथ के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर और माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मउ तथा केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र देवरिया में चुनाव पर खास नजर रहेगी.