यूपी चुनाव में हार के बाद जयंत चौधरी ने लिया ये बड़ा फैसला….

लखनऊ, राष्ट्रीय लोकदल (रालाेद) ने 21 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित अपने विधायकों की बैठक बुलायी है और साथ ही प्रदेश,क्षेत्रीय और जिला एवं फ्रंटल संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने सोमवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की उपस्थिति में 21 मार्च को पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक दोपहर 12 बजे यहां प्रदेश कार्यालय में होगी।

उन्होने बताया कि श्री सिंह के निर्देशानुसार रालोद के प्रदेश, क्षेत्रीय और जिला व सभी फ्रंटल संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है।

गौरतलब है कि रालोद ने विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर लड़ा था जिसमें उसके आठ उम्मीदवारों की जीत हासिल हुयी है।

Related Articles

Back to top button