यूपी दिवस-2026 में 24 से 26 जनवरी तक प्रदेश भर में उत्सव

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की गौरवशाली विरासत, सांस्कृतिक पहचान और विकास यात्रा को व्यापक मंच देने के उद्देश्य से राज्य सरकार उत्तर प्रदेश दिवस-2026 का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक भव्य स्तर पर करने जा रही है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यह त्रिदिवसीय आयोजन राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ आयोजित किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की परंपरा वर्ष 2018 से शुरू हुई है। उल्लेखनीय है कि 24 जनवरी 1950 को ‘संयुक्त प्रांत’ का नाम बदलकर ‘उत्तर प्रदेश’ रखा गया था। इसी ऐतिहासिक दिन की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए हर वर्ष यह आयोजन विशेष उत्सव के रूप में किया जाता है।

मंत्री ने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस “विकसित भारत—विकसित उत्तर प्रदेश” थीम पर आयोजित होगा। राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम लखनऊ स्थित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर संपन्न होगा, जबकि सभी जिलों में जनपद-स्तरीय सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक एवं विकासपरक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। लखनऊ के मुख्य आयोजन का सजीव प्रसारण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाएगा, ताकि देश-विदेश में रह रहे उत्तर प्रदेश के नागरिक भी इस उत्सव से जुड़ सकें।

पर्यटन मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और प्रदेश की प्रगति को करीब से देखें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थलों पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों की परंपरा, उत्पाद और विकास यात्रा का प्रदर्शन होगा। साथ ही प्रमुख राष्ट्रीय हस्तियों के विचार सुनने का भी यह अवसर रहेगा।

मंत्री ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह तीनों दिन गौरव और उत्साह के प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा स्थित शिल्पग्राम में भी बड़ा आयोजन होगा, जहां विभिन्न देशों के राजदूतों को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश दिवस को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में भी कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही शासनादेश के अनुरूप फिजी, मॉरीशस, मालदीव, सिंगापुर, थाईलैंड सहित विभिन्न देशों में स्थित भारतीय दूतावासों के सहयोग से भी यूपी दिवस मनाने की योजना है।

Related Articles

Back to top button