उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के उपरान्त सभी सफल प्रत्याशियों को बधाई दी है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ये सभी प्रत्याशी प्रदेश के विकास में अपना सक्रिय योगदान देंगे, ताकि राज्य में खुशहाली लाई जा सके। ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव में चारों चरणों के मतदान की ही तरह मतगणना भी शांतिपूर्ण ढंग से नहीं हो सकी। कई जगहों पर मतगणना के दौरान झड़पों और प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच टकराव की खबरें मिलीं। देर रात तक प्रदेश की 58909 ग्राम प्रधानों के पदों में से 45785 के परिणाम घोषित किए जा चुके थे। इनमें से 185 निर्विरोध चुनाव जीते, जबकि 45600 ग्राम प्रधानों को मुकाबले में जीत हासिल हुई। 41 पदों पर एक भी नामांकन न होने की वजह से यह पद रिक्त रह गए।
प्रधान के पदों पर विजयी उम्मीदवारों में एक खास बात यह देखने में आयी कि लगभग चालीस फीसदी से अधिक पदों पर महिला उम्मीदवार विजयी रही हैं।प्रदेश के 74 जिलों के 819 विकास खंडों की 58909 ग्राम पंचायतों में शुरू हुई मतगणना के नतीजों से साफ है कि महिलाओं ने अनारक्षित पदों पर भी जीत दर्ज की है। चुनाव के दौरान चारों चरणों के मतदान में मैदान में उतरे कुल प्रत्याशियों में महिला पुरुष अनुपात 55 और 45 प्रतिशत का था। यानि प्रधानी के चुनाव में लगभग 45 प्रतिशत महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी थीं। इनमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछडे़ वर्ग की सभी आरक्षित श्रेणियों के अलावा अनारक्षित पदों पर भी महिलाएं खड़ी हुई थीं और वह अनारक्षित पदों पर भी चुनाव जीतीं।