जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देश पर घटित अपराधों के अनावरण,अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को 23 पेशेवर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है कि ताकि इन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके ।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 23 पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है उसमें अर्जुन बिंद ,जय सिंह यादव, अवनीश कुमार सिंह ,गोविंद दुबे , सलीम शेख , रोहित सरोज ,सदानंद यादव , रजत चौरसिया , संदीप सिंह यादव , गुलाब पाल , आनंद कुमार सिंह ,सुरेश यादव , श्रवण कुमार यादव , दिलीप हरिजन , ओम चंद्र गुप्ता , अशोक , रविंदर यादव , राहुल सिंह, राम किरण दुबे , विवेक राय , कृष्णकांत यादव और संतोष राजभर हैं ।
उन्होंने कहा कि जिनकी एक बार हिस्ट्रीशीट खुल जाती है वह आजीवन बनी रहती है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों के अपराध का विश्लेषण कर उनके कृत्यो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए निर्देशित किया है ।