यूपी पुलिस ने कहा- पीड़िता के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार, सीबीआई जांच को तैयार

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय महिला आयोग उत्तरप्रदेश में उन्नाव दुष्कर्म कांड के संदर्भ में पीड़िता के परिवार और पुलिस अधिकारियों से मिलने के लिए एक दल घटनास्थल पर भेजेगा।

आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सोमवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने उन्नाव दुष्कर्म कांड के घटनाक्रम पर गहरी चिंता व्यक्त की। पिछले दिनों उन्नाव दुष्कर्म कांड की पीड़िता का वाहन का एक ट्रक से टकरा गया जिसमें उनके परिजनों और वकील को गंभीर चोट लगी है।

श्रीमति शर्मा ने कहा कि आयोग ने उत्तरप्रदेश पुलिस महानिदेशक से पूरे मामले की रिपोर्ट की जांच करने को कहा है। आयोग ने कहा कि इस मामले में तेजी से कार्रवाई की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button