यूपी पुलिस मे बड़ा फेरबदल-सुलखान सिंह बने नये डीजीपी, देखिये पूरी लिस्ट

लखनऊ, योगी सरकार ने यूपी पुलिस मे भारी फेरबदल करते हुये डीजीपी एस. जावीद अहमद को हटा, सुलखान सिंह को डीजीपी बनाया है। इसी के साथ एडीजी कानून-व्यवस्था और अभिसूचना समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर भी नई तैनाती की गई है।
योगी सरकार ने आज डीजीपी सहित 12 आइपीएस अफसरों के तबादले कर दिये है। 1980 बैच के सबसे वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी सुलखान सिंह को डीजीपी बनाया है और जावीद अहमद को डीजी पीएसी के पद पर स्थानांतरित कर दिया है। सुलखान सिंह सख्त अफसर माने जाते हैं। बसपा सरकार के दौरान उन्होंने भर्ती घोटाले की जांच की थी। सपा सरकार के आने के बाद लंबे समय तक उन्हें महत्वहीन पद पर तैनात किया गया। बहुत बाद में उन्हें डीजी प्रशिक्षण बनाया गया। इसके अलावा, एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी को एडीजी ईओडब्लू और आदित्य मिश्रा को एडीजी कानून-व्यवस्था बनाया गया है।
नाम- वर्तमान – नवीन तैनाती
1-सुलखान सिंह- डीजी प्रशिक्षण-डीजीपी
2-एस.जावीद अहमद- डीजीपी-डीजी पीएसी
3-डॉ.सूर्य कुमार-अध्यक्ष पुलिस भर्ती बोर्ड के साथ डीजी अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार- डीजी अभियोजन के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त, अध्यक्ष पुलिस भर्ती बोर्ड के पद पर बने रहेंगे
4-जवाहर लाल त्रिपाठी-डीजी अभिसूचना-डीजी अभियोजन
5-आलोक प्रसाद-डीजी होमगार्ड-डीजी होमगार्ड के साथ महानिदेशक प्रशिक्षण का अतिरिक्त कार्यभार।
6-आदित्य मिश्र-एडीजी, आर्थिक अपराध शाखा के साथ लाजिस्टिक्स लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार-अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था।
7-भवेश कुमार सिंह- एडीजी सुरक्षा-एडीजी अभिसूचना।
8-विजय कुमार- एडीजी, एटीसी सीतापुर-एडीजी अभिसूचना।
9-दलजीत चौधरी-एडीजी कानून व्यवस्था- एडीजी ईओडब्ल्यू के साथ लॉजिस्टिक्स।
10-आलोक सिंह-प्रतीक्षारत-पुलिस महानिरीक्षक पीएसी ईस्टर्न जोन
11-संजय सिंघल-आइजी एवं डीजीपी के सहायक-आईजी पीएसी मध्य जोन लखनऊ
12-नवनीत सिकेरा-आइजी वूमेन पॉवर लाइन के साथ पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन-पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ से अवमुक्त, आइजी वूमेन पॉवर लाइन पद पर बने रहेंगे।