Breaking News

यूपी पुलिस हत्या, बलात्कार में नंबर वन : संजय सिंह

लखनऊ,आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने ललितपुर में किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि यूपी पुलिस हत्या और बलात्कार में नंबर वन है।

श्री सिंह ने बुधवार को कहा कि गैंगरेप की पीड़िता न्याय के लिए थाने पहुंची जहां दरोगा ने उसे अपनी दरिंदगी का शिकार बना लिया। पुलिस ने चंदौली में एक बेटी की हत्या की और ललितपुर में किशोरी से बलात्कार किया। मुख्यमंत्री जवाब दें कि खाकी वर्दी के दरिंदों पर बुलडोजर कौन चलाएगा और बहन बेटियां न्याय पाने के लिये कहाँ जाएं।

उन्होंने कहा कि योगीराज में पुलिस चौकी, थाने भी सुरक्षित नही रह गए हैं, पुलिस प्रशासन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अंकुश नहीं है प्रदेश की जनता को भय मुक्त वातावरण देने में नाकाम है। उन्होने मांग की कि पीड़ित किशोरी को सुरक्षा प्रदान की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ।