यूपी बोर्ड: इंटरमीडिएट परीक्षा में 86 प्रतिशत बालिकाएं, 76.60 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( यूपी बोर्ड) की शुक्रवार को घोषित इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, बालकों के मुकाबले 9.77 प्रतिशत अधिक रहा।
प्रयागराज के बच्चाराम यादव इंटरकालेज बुलाकी का पुरा की महक जायसवाल ने 500 में 486 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। इनके प्राप्तांक का प्रतिशित 97.20 है। जबकि दूसरे स्थान पर अमरोहा के श्रीनारायण समारक इंटर कालेज गजरौला की साक्षी,सुल्तानपुर के सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज कादीपुर के आदर्श यादव,एस पी इंटर कालेज कोराव प्रयागराज के शिवानी सिंह, कौशांबी के धर्मा देवी इंटर कालेज केन कनवर की अनुश्का सिंह ने 500 में 484 अंक प्राप्त किया है। इनके प्राप्तांक का प्रतिशत 96.80 है।
प्रदेश में तीसरे स्थान पर इटावा के चरण सिंह इंटर कालेज की मोहिनी ने 500 में 482 अंक प्राप्त किया है। इसका प्रतिशत 96. 40 है। एस पी इंटर कालेज सिकारों कोरांव प्रयागराज के शिप्रा ने 500 में 481 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान लाई है। इसका प्रतिशत 96. 20 है।
इसी प्रकार पांचवा स्थान पाप्त करने वाले एनएसआरडी एसवीएम इंटर कालेज कासगंज की प्रगति, सर्वोदया जनकल्याण इंटर कालेज करेली की तोबा खान, महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी की अंशिका तिवारी,
500 में 480 अंक प्रापत किया है। तीनों के प्राप्तांक 96 प्रतिशत है।
छठवां स्थान पाने वाले कुल चार छात्र हैं। जिनमें चित्र गुप्त इंटर कालेज मुरादाबाद मयंक सिंह, भारत माता इंटर कालेज द दैयदरा अमरोहा की निशा, सर्वोदय जनकल्याण इंटर कालेज बरेली की डंपिल मौर्य, ज्ञान सथु इंटर कालेज भरथरना इटावा की स्नेहा मिश्रा ने 500 में 479 अंक प्राप्त किया जिनका कुल प्रतिशत 95.80 है।
सातवां स्थान पाने वाले कुल छात्र तीन छात्र है जिनमें मां नारायणी इंटर कालेज कछौरा रोड जसवंतनगर इटावा के दीपक, महराजगंज के रामहर्ष इंटर मीडिएट कालेज महराजगंज के अभिषेक मधोशेखिया, चित्र गुप्त इंटर कालेज हमीरपुर दीपांशु कौशिक, 500 में 478 अंक प्रापत किया जिनका कुल प्रतिशत 95.60 है।
प्रदेश के टॉप टेन में आठवां स्थान पाने वाले कुल दो छात्रों में अमरोहा की श्रीनारायण स्मारक इंटर कालेज की मान्या और कानपुर नगर के ओंकारेश्वर एस वी इंटर कालेज जीविका श्रीवास्तव ने 500 में 477 अंक प्राप्त किया है जिनका कुल प्रतिशत 95. 40 है।
नौवां स्थान पाने वालों में चार छात्रों में सर्वोदया जनकल्याण इंटर कालेज बरेली के रिया साेमवंशी, इटावा के चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज इटावा की पल्लवी यादव, सरस्वती विद्यामंदिर कन्नौज की अनुराधा राजपूत, बच्चाराम यादव इंटर कालेज प्रयागराज के शिवानी यादव ने 500 में 476 अंक प्रापत किया जिनका कुल योग 95. 20 प्रतिशत रहा है।
दसवां स्थान पाने वाले कुल सात छात्रों में मुरादाबाद के एम एल एकाउेमी की चाहत, सीता बाल विद्यालय इंटर कालेज सीतापुर के महमूदाबाद मृदुल और युग्रत्न वर्मा, परितोष इंटर कालेज कानुपर के निशांत सचान, चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज नगर इटावा के मुसकान और शगुन यादव तथा अंबेडकरनगर के डा ए के एस इंटर कालेज अकबरपुर अंबेडकरनगर सक्षम तिवारी ने 500 में 475 अंक प्प्त किया है जिनका प्राप्तांक 95 प्रतिशत है
यूपी बोर्ड मुख्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13,87,263 बालक सम्मिलित हुए जिसमें 10,62,616 छात्र उत्तीर्ण हुए और इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 रहा।
उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12,11,297 बालिकाएं शामिल हुईं जिसमें से 10,46,158 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं और इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 रहा। इस तरह से संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, बालकों की तुलना में 9.77 प्रतिशत अधिक है।
देव ने बताया कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 25,98,560 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रहा।
उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 56,066 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया।