यूपी बोर्ड में कक्षा 9 और 11 में व्यावसायिक शिक्षा अनिवार्य

लखनऊ/प्रयागराज, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यालयी शिक्षा को रोजगार से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। परिषद ने शैक्षिक सत्र 2026 से कक्षा 9 और कक्षा 11 में व्यावसायिक शिक्षा को अनिवार्य किए जाने की महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत आईटी, आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स, एपेरल और ब्यूटी एंड वेलनेस विषयों के व्यावसायिक पाठ्यक्रम को विषय समितियों द्वारा अनुमोदित कर परिषद परिषद के सचिव भगवती सिंह को सौंप दिया गया है।

इस बाबत अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेड्स के अंतर्गत जॉब रोल आधारित पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कई चरणों में बैठकों का आयोजन किया गया। यह कार्य परिषद के अपर सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में तथा उप-सचिव डॉ. आनंद कुमार त्रिपाठी के संयोजन में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार पाठ्यक्रम में वर्तमान तकनीकी जरूरतों, उद्योग जगत की अपेक्षाओं तथा विद्यार्थियों की रोजगार क्षमता को केंद्र में रखते हुए व्यवहारिक और कौशल-आधारित विषय-वस्तु शामिल की गई है। परिषद का मानना है कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के उद्देश्यों के अनुरूप विद्यार्थियों में कौशल विकास, आत्मनिर्भरता और व्यावसायिक दक्षता को बढ़ावा देगी।

परिषद के अधिकारियों के अनुसार यह कदम छात्रों को केवल सैद्धांतिक पढ़ाई तक सीमित न रखते हुए उन्हें व्यवहारिक ज्ञान और रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देने की दिशा में महत्वपूर्ण है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें। परिषद ने संकेत दिए हैं कि आगे अन्य व्यावसायिक ट्रेड्स के पाठ्यक्रम विकसित करने का कार्य भी प्रगति पर है।

Related Articles

Back to top button