नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के छठवें एवं सातवें चरण के लिये चार सीटों पर उम्मीदवारों की आज घोषणा की।
पार्टी 380 सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। आज घोषित उम्मीदवारों में सगड़ी से देवेन्द्र सिंह, सिकंदरपुर से संजय यादव, पिंडरा से डॉ अवधेश सिंह और ओबरा से संजय गौड़ शामिल हैं। भाजपा ने 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में करीब डेढ़ दर्जन सीटें अपने सहयोगी दलों के लिये छोड़ी हैं।
सात चरण में हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के छठवें चरण के लिये चार मार्च और सातवें एवं अंतिम चरण के लिये आठ मार्च को मतदान होगा। मतगणना 11 मार्च को होगी।