इलाहाबाद , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित होेने वाली 2017 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरु होकर परीक्षाएं आगामी 21 अप्रैल तक होंगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव शैल यादव ने आज यहां बताया कि परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियाॅंं पूरी कर ली गई हैं। हाईस्कूल तथा इण्टर परीक्षाओं के लिए कुल 60ए61ए034 ;साठ लाख इकसठ हजार चौंतीसद्ध परीक्षार्थी पंजीकृत है। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 34,04,715 परीक्षार्थी पंजीकृत है। बालक वर्ग में 19,00,767 और बालिका वर्ग में 15,03,948 शामिल हैं।
सचिव शैल यादव ने बताया कि इसी प्रकार इण्टर की परीक्षा में कुल 26,56,319 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बालक वर्ग में 14,27,431 और बालिका वर्ग में 12,28,888 शामिल हैं। हाईस्कूल इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के लिए प्रदेश में कुल 11,414 ;ग्यारह हजार चार सौ चौदहद्ध परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।सचिव ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रो पर काॅपीए उत्तर पुस्तिकाएं अौर प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिये गये हैं।