इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में लगभग चार वर्ष बाद पुनः चयन प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है। इस दौरान टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षाएं 15 से 17 जून तक दोनों पालियों में कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए ग्यारह मण्डल मुख्यालयों पर परीक्षा केन्द्र भी फाइनल हो गये हैं। लगभग सात हजार पदो ंके लिए छह लाख से अधिक अ यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के 21 दिन पूर्व काल लेटर मिलना प्रारंभ हो जायेगा और यदि नहीं मिलता है तो अ यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। मंगलवार को चयन बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि टीजीटी-पीजीटी 2013 के जिन विषयों के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं, उनका साक्षात्कार 28 मई से होना प्रार भ हो जायेगा और इस भर्ती के जिन विषयों के परिणाम अभी तक नहीं आए हैं उनको भी शीघ्र घोषित कर दिया जायेगा। यह भी निर्णय लिया गया कि टीजीटी-पीजीटी 2016 के लगभग आठ हजार पदों पर आनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन दस मई तक जारी कर दिया जायेगा, जिसमें अ यर्थियों से 20 मई से 30 मई तक आनलाइन आवेदन लिया जायेगा। बैठक में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, सचिव जितेन्द्र कुमार, उपसचिव डा.आशुतोष द्विवेदी, डा.मो.उमर, डा.विनय कुमार रावत, नरेन्द्र कुमार सिंह, नरेन्द्र नाथ यादव, ललित कुमार श्रीवास्तव एवं श्रीमती अनीता यादव तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। अपर आयुक्त आज संभालेंगे कार्यभार:- नवनियुक्त अपर आयुक्त जितेन्द्र कुमार बुधवार यानी 27 अप्रैल को कमिश्नरी में कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव का कार्यभार उप सचिव डाॅ. आशुतोष द्विवेदी को सौंप दिया। प्रवक्ता हिन्दी व अर्थशास्त्र का परिणाम घोषित:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में प्रवक्ता 2013 के लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार की देर शाम घोषित कर दिया गया है। इसमें एक-एक पद के लिए सात-सात अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जिन विषयों के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं, उनका साक्षात्कार शीघ्र शुरू होने जा रहा है।