यूपी में आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला,देखे लिस्ट

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), लखनऊ नीलाब्जा चौधरी का उसी पद पर कानपुर कमिश्नरेट तबादला कर दिया है जबकि श्री चौधरी के स्थान पर प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) आकाश कुल्हारी को नियुक्त किया गया है। एपीसी (कानून व्यवस्था) गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट रवि शंकर छाबी को पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) लोक शिकायत, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
उन्होने कहा कि डीआईजी राज्य विशेष जांच दल (एसआईटी) अमित वर्मा का एसीपी कानपुर कमिश्नरेट के रूप में स्थानांतरण रद्द कर दिया गया है। डीआईजी एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन (एसीओ) बबलू कुमार को एसीपी गौतम बुद्ध नगर बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रयागराज के रूप में स्थानांतरित किया गया है। एसपी (प्रशासन) डीजीपी मुख्यालय सुनीति को डीसीपी गौतम बुद्ध नगर के रूप में स्थानांतरित किया गया है। एसपी डीजीपी मुख्यालय श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को डीसीपी प्रयागराज बनाया गया है।