नई दिल्ली,होली के पर्व और लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर पुलिस विभाग में अवकाश पर रोक लगा दी गई है. यह प्रतिबंध 15 मार्च से प्रभावी होगा. डीजीपी ओपी सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया.
उन्होंने कहा है कि होली और लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों को 15 मार्च से अवकाश नहीं दिए जाएंगे. डीजीपी ने अधिकारियों से यह भी कहा है कि विशेष व अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अफसर संबंधित कर्मी की जरूरत को देखते हुए ही अवकाश स्वीकृत कर सकेंगे.
डीजीपी मुख्यालय में बनाए गए चुनाव प्रकोष्ठ से लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर सीधी नजर रखी जाएगी. प्रकोष्ठ कंट्रोल रूम से लेकर जिलों में तैनात पुलिस अफसरों से संपर्क रखने और दिशा-निर्देश देने के साथ ही रिपोर्ट हासिल करने का काम करेगा. जिलों से आने वाली इस प्रोग्रेस रिपोर्ट को डीजीपी व एडीजी कानून-व्यवस्था के समक्ष रखा जाएगा.