यूपी में इस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से हुई लूटपाट

सहारनपुर, उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार तड़के हथियारबंद बदमाशों ने चेन्नई एक्सप्रेस में लूटपाट की। बदमाशों ने सहारनपुर से रूडकी के बीच लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए।  बदमाश एसी कोच में लूट की वारदात को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन एसी कोच नहीं खुला तो उन्होंने स्लीपर बोगी में लूटपाट की।

जी आर पी पुलिस के मुताबिक चेन्नई एक्सप्रेस शनिवार तड़के ढाई बजे सहारनपुर पहुंची तो रेलगाड़ी में सवार सुरक्षाकर्मी सहारनपुर स्टेशन पर उतर गये क्योंकि इनकी ड्यूटी सहारनपुर तक ही होती है। सुरक्षाकर्मी सहारनपुर से रेलगाड़ी में सवार नहीं थे इसलिये योजनाबद्ध तरीके से बदमाशों ने यहां से ट्रेन खुलते ही एस 1, एस 2 और एस 3 में लूट की वारदात को अंजाम दिया।

रेल में रूडकी आई आई टी से जुडे श्रीकुमार अपनी पत्नी, मां और चाची के साथ सवार थे। बदमाशों ने इनसे सोने की दो चेन और 30 हजार रुपये नगदी लूट ली। कुमार ने सहारनपुर जी आर पी में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बदमाशों ने नौ यात्रियों को अपना निशाना बनाया ।
जी आर पी सूत्रों के मुताबिक रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी इस घटना के बाद सहारनपुर पहुंच गये हैं।

 

Related Articles

Back to top button