लखनऊ,उत्तर प्रदेश में इस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी है.गोरखपुर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि युवक फोन पर मैसेज भेजकर 10 लाख की रंगदारी मांग रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से रंगदारी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया है.
मामला झगहां थाना के नई बाजार इलाके का है. जहां स्कूल प्रबंधक जीऊत बंधन को पिछले एक हफ्ते से एक अनजान नंबर से रंगदारी की धमकी मिल रही थी. बदमाश 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था. साथ ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भी शातिर ने दी थी.
इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की. मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई. सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने रंगदारी मांगे जा रहे मोबाइल नंबर को ट्रेस किया. जो स्कूल प्रबंधक के पड़ोस में रहने वाले युवक विनय निषाद का निकला. पुलिस निषाद को हिरासत में लेकर कड़ई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.
एसपी नॉर्थ अरविंद पाण्डेय ने बताया है कि आरोपी युवक को स्कूल प्रबंधक के पड़ोस में रहने की वजह से उसे हर एक चीज के जानकारी थी. पेशे से मजदूरी करने वाला आरोपी युवक कम समय में अधिक पैसों की लालच में आकर स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांग रहा था. जिस पर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है.