लखनऊ, यूपी में एकबार IAS अफसरों के तबादले कर दिये गयें हैं. जिसमे कई जिलों के डीएम बदले गयें है. दो दिन पहले ही यूपी सरकार ने 28 आईएएस और 8 पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे. जिसमें चित्रकूट और झांसी मंडल के कमिशनरों को बदल दिया गया था.
योगी सरकार ने शनिवार को राज्य के पांच प्रमुख जिले इलाहाबाद, आगरा, मेरठ, झांसी और रामपुर के डीएम बदल दिये हैं. समाजवादी पार्टी सरकार मे लखनऊ के डीए रहे लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव राजशेखर को इलाहाबाद का डीएम बनाया गया है. इलाहाबाद के डीएम सुहास एलवाई को आगरा का नया डीएम नियुक्त किया गया है.
अनिल सिंह ढींगरा को मेरठ का नया डीएम बनाया गया है, यहां तैनात रहे समीर वर्मा को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है.बांदा में खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाने वाले महेन्द्र बहादुर सिंह को बांदा से हटाकर रामपुर का डीएम नियुक्त किया गया है. शिव सहाय अवस्थी को झांसी का नया डीएम बनाया गया है.जल्द ही कुछ और अधिकारियों के तबादले की उम्मीद की जा रही है.