Breaking News

यूपी में एमबीबीएस परीक्षा घोटाले में जल्द प्राथमिकी दर्ज करेगी सीबीआई

नयी दिल्ली, देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय जांच ब्यूरो ;सीबीआईद्ध उत्तर प्रदेश मेडिकल प्रवेश परीक्षा घोटाला मामले में जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करेगी। केंद्रीय जांच ब्यूरो ;सीबीआईद्ध के सूत्रों ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि सीबीआई इस मामले में जल्द ही जांच शुरू करेगी और इसके लिए औपचारिक तौर पर प्राथमिकी दर्ज करेगी। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों यह मामला सीबीआई के सुपुर्द किया है।

उत्तर प्रदेश एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में घोटाले का दावा करने वाले खोजी पत्रकार एस एस हुड्डा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपने की जानकारी उन्हें दी है। श्री हुड्डा के अनुसारए मंत्रालय के अवर सचिव विश्वास सिंह ने उन्हें एक पत्र भेजकर मामले की सीबीआई जांच कराने के सरकार के निर्णय की उन्हें जानकारी दी है।

गौरतलब है कि श्री हुड्डा ने याचिका दायर करके उत्तर प्रदेश वित्तरहित मेडिकल कॉलेज वेलफेयर एसोसिएशन में कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी। इसी संस्था ने 2015 में एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। याचिकाकर्ता ने 2015 में मथुरा स्थित केडी मेडिकल कॉलेज में एक स्टिंग ऑपरेशन किया थाए जिसमें उन्होंने निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के नाम पर होने वाले घपलों को उजागर किया थाए लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा परिषद ने इस ओर से आंखें मूंद ली थी। अंततरू श्री हुड्डा ने दिल्ली उच्च न्यायालय में 2016 में एक जनहित याचिका दायर की थी।