Breaking News

यूपी में कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर,जिले हुए कोरोना मुक्त

लखनऊ, उत्तर प्रदेश पिछले 24 घंटो के दौरान कोविड-19 के 33 नये मरीज मिले है जबकि 44 मरीज डिस्चार्ज किये गये है। राज्य में वैश्विक महामारी के मरीजों की संख्या फिलहाल 469 है।

राज्य के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, फिरोजाबाद, हाथरस, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। पिछले 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि मात्र 21 जिलो में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 469 है।

उन्होने बताया कि अब तक 06 करोड़ 86 लाख 24 हजार 490 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 02 लाख 38 हजार 123 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 33 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 44 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

अब तक 16 लाख 85 हजार 625 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। गुरूवार को दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही।

श्री सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 63 लाख 41 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। विगत दिवस 08 लाख 07 हजार 251 लोगों को टीका-कवर मिला। चार करोड़ 75 लाख 18 हजार से अधिक लोगों ने कम से कम कोविड की एक खुराक ले ली है। 88 लाख 22 हजार से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है।