जौनपुर , उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कोरोना संक्रमण से ग्रसित एक टीवी चैनल के पत्रकार की उपचार के दौरान मंगलवार को मृत्यु हो गयी।
सहारा टीवी के नोयडा आफिस में कार्यरत जौनपुर जिले के मूल निवासी मिर्जा मुस्तफा अब्बास का सुबह ईशा अस्पताल में निधन हो गया है। वे लगभग 45 वर्ष के थे ।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मिर्जा मुस्तफा अब्बास अपने आफिस स्थित नोयडा में ही कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए थे। उपचार कराया ठीक भी हो गये थे, बाद में उनके परिवार के लोग उन्हें जौनपुर ले आये थे। तीन दिन पहले पुनः संक्रमण की चपेट में आ गये और उपचार के लिए ईशा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर आज सुबह पांच बजे उनका निधन हो गया है।