Breaking News

यूपी में खनिज क्षेत्र में संभावनाएं अपार: मनोज कुमार

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार ने कहा कि प्रदेश में खनिज और खनन क्षेत्र में काफी संभावना है और प्रदेश को इस दिशा में अभी बहुत प्रयास करना है।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘प्रदेश में नीलामी योग्य प्रमुख खनिज ब्लॉक एवं अन्वेषण संभावनाओं’ विषयक कार्यशाला को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि किसी भी देश की आर्थिक तरक्की के लिए “माइनिंग और मिनरल्स” दुनिया में संसाधन और राजस्व के दो प्रमुख स्रोत हैं। उन्होने इस अवसर पर सोनभद्र में लौह अयस्क के 02 ब्लॉक एवं लाइमस्टोन के 01 ब्लॉक, कुल 03 ब्लॉक की नीलामी के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया का लांच किया।

मुख्य सचिव ने बताया कि सोनभद्र जिले में ग्रेनाइट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, हमें इसके उत्खनन में तेजी लानी होगी, साथ ही अन्य खनिज के स्रोत तलाशने होंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस क्षेत्र में पूंजी निवेश आकर्षित करने के लिए हमें एनजीटी और पर्यावरण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के साथ सामंजस्य बढ़ाने के लिये सरल नीतियों के माध्यम से अपनाना होगा, जिससे इस क्षेत्र में खनन संभावनाओं को बढ़ाया जा सके।

कार्यशाला में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, एम.ई.सी.एल., आई.बी.एम., एन.एम.ई.टी., और विभिन्न प्राइवेट अन्वेषण संस्थाओं द्वारा प्रदेश में खनिजों के अन्वेषण के संबंध में प्रस्तुतियाँ और विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में श्रीमती माला श्रीवास्तव, सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म ने अपने स्वागत उद्बोधन में विभाग की नीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही विभिन्न अन्वेषण संस्थाओं को प्रदेश में मुख्य खनिज और उपखनिज का अन्वेषण कार्य किए जाने के लिये आमंत्रित किया।