लखनऊ,उत्तर प्रेदश की राजधानी लखनऊ में ये आलिशान होटल और हॉस्टल गिराए जाएगें। एलडीए ने चारबाग में अवैध निर्माण कर के बनाए गए चार होटल ध्वस्त करने का आदेश दिया। इनके अलावा एक गल्र्स हॉस्टल, रो हाउसिंग कॉलोनी और अवैध कार वर्कशॉप को भी तोडऩे का आदेश दिया। सभी अवैध निर्माण करने वालों को 25 दिन का नोटिस दिया गया है। एलडीए के विहित प्राधिकारी संजय पांडेय ने ये आदेश दिये हैं।