यूपी में चल रही है परिवर्तन की आंधी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

modi-1कानपुर,आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कानपुर में परिवर्तन रैली में  कहा कि यूपी के लोग गुंडागर्दी से तंग आ चुके हैं। मकान और जमीन छीन ली जाती है। अब सामान्य आदमी कहां जाएगा। जब तक यहां सरकार नहीं बदलेगी तब तक ये जारी रहेगा। यहां का ईमानदार आदमी अब सरकार बदलने पर अडिग है। चुनाव आयोग भी कालाधन से चुनाव को दूर रखने की कवायद कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग में मैंने कहा था कि देश की जनता को ईमानदारी का संदेश देना चाहिए। सदन में इसकी चर्चा होनी चाहिए। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होने चाहिए। ये बात राष्ट्रपति जी भी ने कही थी। उन्होने कहा कि आए दिन चुनाव के कारण गांवों में विकास की यात्रा रुक जाती है। तनाव पैदा होता है। लेकिन सदन चलने नहीं दिया गया। उन्होने कहा कि इलेक्शन कमीशन से आग्रह है कि वो इस फैसले को आगे बढ़ाए। हमारी सरकार सही बात का साथ देगी। क्योंकि भ्रष्टाचार और कालेधन की लड़ाई जीतनी है। क्योंकि इसकी वजह से गरीब हमेशा गरीब ही रहा। उन्होने लोगों का आहवाहन किया कि सिपाही बनकर देश के उज्जवल विकास के लिए काम करें।

Related Articles

Back to top button