यूपी में चार नई तहसीलों को मिली मंजूरी, झींझक नगर पालिका परिषद घोषित
May 11, 2016
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में चार नई तहसीलों को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के फैसले के अनुसार कन्नौज में हसेरन और पीलीभीत में कलीनगर व अमरिया तथा चंदौली में नौगढ़ को नई तहसील बनाया गया है।
मंत्रिपरिषद ने सुनियोजित विकास के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 के अन्तर्गत फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास क्षेत्र की सीमा का विस्तार कर 119 राजस्व ग्रामों को विकास क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय लिया है। मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम, 1973 के अन्तर्गत मथुरा-वृन्दावन विकास क्षेत्र की सीमा का विस्तार करते हुए जनपद मथुरा की तहसील मथुरा के ग्राम पौरी, रहीमपुर एवं शाहपुर तथा तहसील छाता के ग्राम बरसाना, संकेत एवं गाजीपुर कुल 06 राजस्व ग्रामों को मथुरा-वृन्दावन विकास क्षेत्र की सीमा में शामिल किए जाने का निर्णय लिया है। मंत्रिपरिषद ने जनपद कानपुर देहात की नगर पंचायत झींझक को उच्चीकृत कर तृतीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद घोषित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।