यूपी में चुनाव कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत


गोरखपुर, गोरखपुर जिले के पिपराइच के माधोपुर प्राथमिक विद्यालय के बूथ नम्बर 381 पर तैनात चुनाव कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत हो गयी । सहायक चुनाव अधिकारी जेएन मौर्य ने बताया कि राजराम :56: की चुनाव में ड्यूटी लगी थी।