कानपुर,उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में घाटमपुर थाना क्षेत्र के भीतरगांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. यही नहीं, दो अन्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
इन सबके बीच हैरान करने वाली बात ये सामने आई कि शराब परचून की दुकान में खुलेआम बेची जा रही थी. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामला सामने आने के बाद एसएसपी कानपुर ने चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.
घटना घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित साढ़ चौकी अंतर्गत सुखैयापुरवा गांव की है. जहां ग्रामीणों ने मिलावटी जहरीली शराब पी थी. इस दौरान ग्रामीणों की तबियत बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने के बाद उनके परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से डाॅक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. जिसमें उपचार के दौरान वीरेन्द्र सिंह यादव और शिवशंकर की शनिवार शाम मौत हो गई. वहीं मृतकों के परिवारों में भी कोहराम मचा हुआ है.