यूपी में जीप की टक्कर में बाइक सवार की मौत

बांदा, चित्रकूट जिले के पहाड़ी थानाक्षेत्र में बाबूपुरवा गांव के पास बृहस्पतिवार को सवारी ढोने वाली जीप ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गयी।

पहाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि बाबूपुरवा गांव निवासी शिक्षक पवन कुमार (35) बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल से कर्वी मुख्यालय जा रहे थे। इसी दौरान राजापुर कस्बे से सवारी भरकर कर्वी जा रही एक तेज रफ्तार जीप ने उन्हें बाबूपुरवा गांव के पास ही टक्कर मार दी। इसमें पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button