गोण्डा, जिले के धानेपुर थाने की पुलिस ने देशी शराब के एक दुकान पर छापेमारी कर 128 छोटी बोतल नकली शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार ने शनिवार को यहां पत्रकारों को बताया कि बाराबंकी में हुई घटना के बाद से जिले में अवैध शराब बनाने एवं बेचने के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को धानेपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी की। उन्होंने बताया कि बग्गी रोड पर संचालित देशी शराब के ठेके पर छापा मारकर 128 बोतल नकली शराब बरामद की गई। सभी पर रेडिको और ब्रचेन एंड लि. के नकली ढक्कन और आबकारी विभाग की मुहर लगी हुई है।
उन्होंने बताया कि मौके से सेल्समैन दीन दयाल व केयर टेकर तुषार कांत उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि ठेके के लाइसेंसधारक राजेश वैश्य के निर्देश पर नकली शराब को असली बताकर दुकान से बेचा जा रहा था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।