यूपी में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना की जायेगी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा राहत, कृषि, कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में ‘ड्रोन’ की महत्ता को देखते हुए प्रदेश में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-09 की बैठक में यह निर्देश देते हुये कहा कि आईटीआई संस्थानों में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं।

उन्होने कहा कि जरूरत पड़ने पर आईआईटी कानपुर के सहयोग लिया जाए। इसके साथ-साथ प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत ‘ड्रोन’ के प्रयोग को लेकर राज्य स्तर पर स्पष्ट नियमावली तैयार की जाए।

Related Articles

Back to top button