Breaking News

यूपी में तेंदुए के हमले में किशोरी की मौत

बहराइच, बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार अंतर्गत जंगल से सटे एक गांव में तेंदुए के हमले में एक किशोरी की मौत हो गई । घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर थोड़ी देर के लिये नानपारा-लखीमपुर राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया।

पुलिस सूत्रों नेबताया कि कतर्नियाघाट प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत मटियापुरवा गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी पुष्पा गुरुवार को स्कूल से लौटकर अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खेत में काम कर रही थी। इसी बीच जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने पुष्पा को दबोच लिया। परिजन तथा ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया, लेकिन तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर थोड़ी देर के लिये नानपारा-लखीमपुर राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन और वन महकमे के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जंगल से सटे इलाके में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने तथा सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

प्रभागीय वनाधिकारी जी.पी. सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और औपचारिकताएं पूरी कर परिजन को मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने जंगल से सटे इलाकों में ग्रामीणों को समूह में चलने की सलाह दी है।