यूपी में दर्दनाक हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 लोगों की मौत 29 घायल

हरदोई, हरदोई में एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने के कारण चार महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि हरदोई के हरियावा थाना क्षेत्र अंतर्गत भरगावा गांव में सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर से बचाने के दौरान ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

उन्होंने बताया कि ये लोग मुंडन संस्कार के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली पलट गई । सिंह ने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। हादसे में मारे गए लोगों में से ऊषा (35) और सुधांशी (सात) की पहचान हो गयी है और अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

Related Articles

Back to top button