कुशीनगर, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के बड़हरा लक्ष्मीपुर गांव के सोहनपुर टोला में 21 जून को संदिग्ध परिस्थिति में झुलसी विवाहिता की बुधवार को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मां की तहरीर पर रामकोला थाने की पुलिस ने आज पति, सास-ससुर, ननद सहित नौ लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने आज यहां कहा कि लालाछपरा गांव की निवासी जरीना खातून ने अपनी तहरीर में बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी नाजिया खातून का निकाह 30 दिसंबर 2020 को बड़हरा लक्ष्मीपुर गांव के सोहनपुर टोला निवासी आस मोहम्मद से किया था । आरोप है कि ससुरालवाले दहेज की हमेशा मांग करते थे।
तहरीर के अनुसार 21 जून को ससुरालवालों ने मिलकर उसे जला दिया। सूचना मिलने पर पहुंचे तो गंभीर रूप से झुलसी नाजिया को जिला अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सास-ससुर, ननद सहित नौ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया है। पति को पुलिस पकड़कर थाने ले आई।